“गुजरात में भाजपा को उसी तरह हराएंगे जैसे अयोध्या में हराया था”, राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी का पलटवार

bjp

bjp

Share

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की टिप्पणी, “गुजरात में भाजपा को उसी तरह हराएंगे जैसे अयोध्या में हराया था”, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “…धार्मिक मुद्दों पर संवेदनशीलता, सम्मान और गरिमा के साथ बात करें… मैं कहूंगा कि अहंकार छोड़ दें और धार्मिक मुद्दों पर सादगी, ईमानदारी और विनम्रता से बात करें…” भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा, “एक विपक्ष के नेता के तौर पर वे (राहुल गांधी) संसद में कोई भी मुद्दा उठाने के लिए स्वतंत्र हैं। लेकिन, मैं उनसे कहना चाहूंगा कि ध्यान रखिए आप केवल विपक्ष में नहीं हैं… वे (कांग्रेस) कई राज्यों में सरकार में हैं, वहां काम करके दिखाएं… जब हम विपक्ष में थे, तो हमने काम करके गुजरात मॉडल दिखाया था…”

बता दें, 6 जुलाई को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुजरात दौरे पर थे। बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा राहुल गांधी ने कहा कि हम गुजरात में बीजेपी को हारने वाले हैं और कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्त्ता किसी से डरता नहीं है।

राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘अब हम इनको सबक सिखाएंगे और इनकी सरकार को तोड़ेंगे। पीएम मोदी वाराणसी से नहीं अयोध्या से लड़ना चाहते थे। लेकिन हार के डर की वजह से वो वहां से चुनाव नहीं लड़े। हमने वाराणसी में कुछ गलती कर दी, लेकिन अयोध्या में हमें उन्हें हराया। इस बार हम उन्हें गुजरात में भी हराने जा रहे हैं. आप को डरना नहीं है। ‘

ये भी पढ़ें: TMC सांसद महुआ मोइत्रा की बढ़ी मुश्किलें, अब इस मामले में दर्ज हुआ मुकदमा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप