जातिगत जनगणना देश के लिए एक्स-रे की तरह: राहुल गांधी

Congress/Twitter
Rahul Gandhi on Caste Census: कांग्रेस नेता और बायनाड से सांसद राहुल गांधी ने तेलंगाना के भूपलपल्ली में जातिगत जनगणना को ‘एक्स रे’ जैसा बताया है.
जातिगत जनगणना से होगी तस्वीर साफ
उन्होंने कहा, “जातिगत जनगणना से पता चलेगा कि किसकी कितनी आबादी है. और उससे पता लगेगा कि किसके पास हिंदुस्तान का धन है. एक्स-रे के बाद हम सचमुच में गरीब लोगों को भागीदारी दे पाएंगे. और हिंदुस्तान की प्रगति में ये बिल्कुल नया चैप्टर लिखा जाएगा. मगर जब भी जातिगत जनगणना की बात उठाता हूं न आपको मुख्यमंत्री कुछ कहते हैं, न तो नरेंद्र मोदी कुछ कहते हैं.”
Rahul Gandhi on Caste Census: केसीआर से राहुल का सवाल
उन्होंने कहा, “मेरा सवाल पीएम और केसीआर से है कि अगर हिंदुस्तान के बजट में सिर्फ़ पांच फ़ीसदी ओबीसी का कंट्रोल है तो क्या हिंदुस्तान में सिर्फ़ पांच फ़ीसदी ओबीसी की आबादी है.”
Rahul Gandhi on Caste Census: तेलंगाना का एक्स रे कब होगा ?
कांग्रेस नेता ने लोगों से कहा, “जब नरेंद्र मोदी जी यहां आएंगे और केसीआर जी भाषण देंगे तो आप उनसे एक सवाल पूछना- आप तेलंगाना का एक्स-रे कब कराएंगे? तेलंगाना के लोगों को उनके धन के बारे में सच्चाई कब बताएंगे?”
आपको बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.