
Rahul Gandhi : कोलकाता मामले में हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच के आदेश दिए हैं। इसी कड़ी में राहुल गांधी का बयान आया है। उन्होंने एक पर पोस्ट किया है राहुल गांधी ने लिखा कि मेडिकल कॉलेज जैसी जगह पर डॉक्टर्स सेफ नहीं हैं। निर्भया केस के बाद बने कठोर कानून भी ऐसे अपराधों को रोक पाने में असफल क्यों हैं? दरअसल डॉक्टरों ने हड़ताल की।
उन्होंने कहा कि हाथरस से उन्नाव और कठुआ से लेकर कोलकाता तक महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ती घटनाओं पर हर दल, हर वर्ग को मिलकर गंभीर विचार-विमर्श कर ठोस उपाय करने होंगे। मैं इस असहनीय कष्ट में पीड़िता के परिवार के साथ खड़ा हूं. उन्हें हर हाल में न्याय मिले और दोषियों को ऐसी सजा मिले जो समाज में एक नजीर की तरह प्रस्तुत की जाए। अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है। इस घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर मेडिकल कॉलेज जैसी जगह पर डॉक्टर्स सेफ नहीं हैं तो किस भरोसे अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ने बाहर भेजें?
हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच…
आपको बता दें कि कई अस्पतालों के डॉक्टर्स ने हड़ताड़ का ऐलान किया था। आज भी डॉक्टर्स की हड़ताड़ जारी है। इसके साथ ही रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी। इस बैठक के बाद हड़ताल खत्म हो गई है। इस मामले में कोलकाता हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच सौप दी है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप