Har Ghar Tiranga: गृह मंत्री शाह और सीएम योगी ने स्वतंत्रता दिवस से पहले फहराया तिरंगा, शाह बोले- पूरा देश तिरंगामय

Har Ghar Tiranga: गृह मंत्री शाह और सीएम योगी ने स्वतंत्रता दिवस से पहले फहराया तिरंगा, शाह बोले- पूरा देश तिरंगामय
Har Ghar Tiranga: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत बुधवार, 14 अगस्त को अपने आवास पर तिरंगा फहराया. साथ ही उन्होंने ‘विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस’ के अवसर पर बंटवारे के कारण अपनी जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी.
हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत पूरा देश तिरंगामय हो रहा है– अमित शाह
गृह मंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, मोदी जी के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत पूरा देश तिरंगामय हो रहा है. आज नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर तिरंगा लहरा कर देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले नायकों को याद किया. तिरंगा करोड़ों देशवासियों की एकता, निष्ठा व गौरव का प्रतीक बन अनंत काल तक लहराता रहेगा.
Har Ghar Tiranga: सीएम योगी ने भी फहराया तिरंगा
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हर घर तिरंगा अभियान के तहत लखनऊ स्थित अपने आवास पर तिरंगा फहराया और तिरंगे के साथ सेल्फी ली. बता दें कि पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत देश के नागरिकों से अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की थी. 28 जुलाई को पीएम मोदी ने 112वीं ‘मन की बात’ में देशवासियों से स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग लेने की अपील की थी.
ये भी पढ़ें- Punjab: परंपरागत पार्टियों ने सिस्टम को बिगाड़ा, मजबूरी में रोजगार की तलाश में विदेश गए युवा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप