Punjab

कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर की अभिनव पहल, सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के सपनों को साकार करने की दिशा में एक कदम

Punjab News : पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के सपनों को साकार करने के उद्देश्य से कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने विधानसभा क्षेत्र मलोट से एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. इस अभिनव मुहिम के तहत उन्होंने मलोट हलके के गांव रामनगर के सरकारी प्राइमरी और मिडल स्कूलों में ए.सी. लगवाने की मुहिम आरंभ की.

अनुकूल वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से यह मुहिम शुरू

इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि विद्यार्थियों को अध्ययन के अनुकूल वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से यह मुहिम शुरू की गई है. अभी तक लगभग ढाई लाख रुपए की लागत से गांव रामनगर के सरकारी स्कूलों में छह ए.सी. और दो 50-50 लीटर क्षमता वाले वाटर कूलर लगाए जा चुके हैं. इसके साथ ही, कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर द्वारा गांव रामनगर में होने वाले कबड्डी टूर्नामेंट के लिए 8,100 रुपए की वित्तीय सहायता का चेक भी प्रदान किया गया.

आवश्यक सहयोग देने में अहम भूमिका निभाएगी

उन्होंने कहा कि यह पहल राज्य सरकार को विद्यार्थियों की इच्छाओं और लक्ष्यों को पूरा करने हेतु आवश्यक सहयोग देने में अहम भूमिका निभाएगी, उन्होंने कहा कि पहले से ही पंजाब सरकार की “शिक्षा क्रांति” मुहिम के तहत सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे में क्रांतिकारी सुधार किए जा रहे हैं, उन्होंने यह भी बताया कि उनकी व्यक्तिगत रुचि भी उन कार्यों में है, जो आम लोगों के जीवन स्तर में सुधार ला सकें, और वे लगातार ऐसे जनहित कार्यों के लिए समर्पण से काम कर रही हैं.

चुनौतियों का सामना करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज शुरू की गई यह पहल न केवल शैक्षणिक, बल्कि भावनात्मक रूप से भी विद्यार्थियों को सहयोग देने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, ताकि वे भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो सकें.

सरपंच पंच और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख व्यक्तियो मेंको-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन जगदेव सिंह बाम, निजी सचिव अर्शदीप सिंह सिद्धू व शिंदरपाल सिंह, पूर्व सरपंच भुपिंदर सिंह, सरपंच संदीप कौर, राम सिंह, संदीप सिंह, लवली संधू, गुरप्रीत सिंह, निका प्रधान, हरमेल सिंह, बलराज सिंह, शिंदर सिंह, शंकल लाल, गुरमीत सिंह बराड़, सुखजिंदर सिंह भुल्लर, कुलदीप सिंह, प्रिंसिपल शीशु बाला, प्रिंसिपल जगमीत सिंह के अलावा विभिन्न गांवों की ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें : 133 दिन, 21,660 गिरफ्तार! ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ में पंजाब पुलिस ने ऐसे ध्वस्त किया ड्रग माफिया – जानिए पूरी कहानी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button