
Punjab News : छात्रों के लिए उद्यमिता की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है. उन्होंने कहा कि बिजनेस ब्लास्टर्स एक्सपो 2025 के अंतर्गत अब छात्रों के लिए यह अनिवार्य कर दिया गया है कि वे कम से कम एक व्यवसायिक विचार (बिजनेस आइडिया) को विषय-आधारित प्रोजेक्ट के रूप में प्रस्तुत करें। यह कार्यक्रम सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक छात्र न केवल वित्तीय साक्षरता और आत्मनिर्भरता प्राप्त करेगा, बल्कि मार्केटिंग और उद्यमिता की मूल बातें भी सीखेगा। यह एक ऐतिहासिक और दूरदर्शी कदम है, जो हर छात्र को आत्मविश्वास और क्षमता के साथ खड़ा होने का अवसर प्रदान करेगा।
सांसद विक्रमजीत साहनी ने घोषणा की कि प्रथम 10 टीमों को अपने स्टार्टअप शुरू करने के लिए ₹10 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही, कई उद्योगपतियों, व्यापारिक व्यक्तियों और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी छात्रों को तकनीकी सहायता, विशेषज्ञ मार्गदर्शन और वित्तीय सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख हस्तियों में शामिल थे:
- प्रमोद भसीन, संस्थापक, Genpact
- अनुज कुंद्रा, सदस्य, पंजाब विकास आयोग
- आनंदिता मित्रा, IAS, सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग, पंजाब बोर्ड
पहली जूरी टीम के सदस्य:
डॉ. हेमंत कनाकिया, संस्थापक एवं पूर्व सीईओ, Torrent Networking Technologies, सायरी चाहल, संस्थापक एवं सीईओ, डॉ. श्रेय पाठक, प्रमुख, टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर फाउंडेशन, IIT रोपड़, सोमवीर आनंद, सीईओ, पंजाब इनोवेशन मिशन.
दूसरी जूरी टीम के सदस्य:
मेकिन महेश्वरी, सीईओ, Udhayam Learning Foundation एवं सह-संस्थापक, Global Alliance for Mass Entrepreneurship, जितेंद्र कालरा, निदेशक, SIDBI (लघु उद्योग विकास बैंक) कोमल जैसवाल, संस्थापक, Greenaffair, शैलेन्द्र शर्मा, पूर्व प्रधान सलाहकार, शिक्षा निदेशक, दिल्ली सरकार.
तीसरी जूरी टीम के सदस्य:
सत्यं, सीईओ, टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर फाउंडेशन, IIT रोपड़, हरित मोहन, संस्थापक एवं सीईओ, Signicent Information Solutions Ltd एवं पूर्व अध्यक्ष, TIE चंडीगढ़. यह कार्यक्रम छात्रों को नवाचार, व्यवसायिक नेतृत्व और आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करने की दिशा में एक मजबूत कदम है। इस पहल से छात्रों को न केवल मंच मिलेगा, बल्कि उन्हें देश के अग्रणी विशेषज्ञों और संस्थाओं का मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा।अगर आप चाहें तो मैं इसे प्रेस विज्ञप्ति या समाचार पत्र शैली में भी ढाल सकता हूं।
यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत ने हैरी ब्रूक को दिया जवाब, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा खूब वायरल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप