
Punjab : महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (मैगसीपा) में जसवीर सिंह सेखों को औपचारिक तौर पर आज पंजाब राज्य ख़ाद्य आयोग ( पीएसएफसी) का नया मैंबर लगाया गया. सेखों ने कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा, अमन अरोड़ा, लाल चंद कटारूचक्क और बरिन्दर कुमार गोयल की मौजूदगी में यह पद संभाला.
कैबिनेट मंत्रियों ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल का जसवीर सिंह सेखों की योग्यताओं पर भरोसा करने के लिए उनका धन्यवाद किया और विश्वास प्रगटाया कि सेखों राज्य निवासियों के लिए पौष्टिक भोजन यकीनी बनाने, जैविक खेती को उत्साहित करने और साफ़ पीने वाला पानी मुहैया करवाने जैसी पहलकदमियों को और आगे बढ़ाएंगे.
यह खरीद कार्यों का मुख्य हिस्सा
इस मौके पर सेखों ने कहा कि वह उनकी योग्यताओं में प्रगटाए गए विश्वास पर खरा उतरेंगे और यह यकीनी बनाएंगे कि ख़ाद्य, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामले के विभाग द्वारा शुरू की गई योजनाएँ समाज के सभी वर्गों, ख़ासकर कृषि क्षेत्र के साथ इससे सम्बन्धित निवासियों तक पहुंचाईं जाएँ क्योंकि यह खरीद कार्यों का मुख्य हिस्सा हैं.
इस मौके पर अन्यों के अलावा विधायक (अमरगढ़) जसवंत सिंह गज्जणमाजरा, पंजाब राज्य ख़ाद्य आयोग के चेयरमैन बाल मुकन्द शर्मा और अतिरिक्त सचिव पनग्रेन कमल कुमार गर्ग भी मौजूद थे.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप