Punjabराज्य

पंजाब सरकार का बड़ा फैसला! शहीदों और दिव्यांग सैनिकों के परिवारों को मिली करोड़ों की आर्थिक सहायता

Punjab Welfare Scheme : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने युद्ध अथवा ऑपरेशंस के दौरान सेवाएं निभाते हुए दिव्यांग हुए सैनिकों और शहीद सैनिकों के आश्रितों को वित्तीय सहायता के रूप में 3,69,07,500 रुपये की एक्स-ग्रेशिया राशि वितरित की है. इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री श्री मोहिंदर भगत ने बताया कि यह वित्तीय सहायता राज्य के 9 जिलों के 18 दिव्यांगजनों और शहीद सैनिकों के परिवारों को प्रदान की गई है.

देश के वीर पुत्रों ने दिया है सर्वोच्च बलिदान

सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता को दोहराते हुए श्री भगत ने कहा कि पंजाब के वीर पुत्रों ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है और उनके परिवारों के साथ खड़ा होना हमारा कर्तव्य है.

यह एक्स-ग्रेशिया राशि देश के लिए इन बहादुरों द्वारा की गई बेमिसाल सेवा के प्रति धन्यवाद और सम्मान का विनम्र संकेत है. उन्होंने आगे कहा कि पंजाब सरकार सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण और सम्मान के लिए निरंतर हर संभव कदम उठाती रहेगी.

यह भी पढ़ें : “युद्ध नशों विरुद्ध” के 120वें दिन पंजाब पुलिस द्वारा 114 नशा तस्कर गिरफ्तार, 4.1 किलो हेरोइन, 9.6 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button