CM भगवंत मान ने वर्ष 2025 के लिए पंजाब सरकार की डायरी और कैलेंडर किया जारी

Punjab : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बुधवार को अपने आधिकारिक निवास पर वर्ष 2025 के लिए पंजाब सरकार की डायरी और कैलेंडर जारी किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए आज यहां मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि कैलेंडर और डायरी का डिज़ाइन सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा संकल्पित और तैयार किया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि इसे कंट्रोलर प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी, पंजाब द्वारा प्रकाशित किया गया है। इस अवसर पर मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा, पुलिस महानिदेशक गौरव यादव, तथा सचिव सूचना एवं लोक संपर्क मालविंदर सिंह जगी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : दिल्ली चुनाव मतदान से पहले ऐसे चेक करें Voter List में अपना नाम
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप