दिल्ली चुनाव मतदान से पहले ऐसे चेक करें Voter List में अपना नाम

Voters Service Portal

Voters Service Portal

Share

Voters Service Portal: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। अगले महीने 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। यदि आप भी दिल्ली के मतदाता हैं, तो मतदान की तारीख से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल है या नहीं। अब आप यह काम घर बैठे आसानी से कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसे जांचने का तरीका।

नाम सर्च करने का स्टेप्स

वोटर लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए EPIC नंबर जरूरी है, जो आपके वोटर आईडी कार्ड पर लिखा होता है। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए गूगल पर Voters Service Portal सर्च करें या सीधे वेबसाइट *electoralsearch.eci.gov.in* पर जाएं। यहां पर आपको तीन विकल्प मिलेंगे:

1. Search by EPIC: इस विकल्प के तहत, पहले भाषा का चयन करें। इसके बाद अपना EPIC नंबर, राज्य और कैप्चा कोड दर्ज करें। सर्च पर क्लिक करते ही आपके नाम की जानकारी सामने आ जाएगी। 

2. Search by Details: इसमें आपको राज्य, भाषा, नाम, पिता/पति का नाम, जन्म तिथि या उम्र, जिला और विधानसभा क्षेत्र जैसी जरूरी जानकारी भरनी होगी। सभी जानकारी दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड डालें और सर्च करें। 

3. Search by Mobile: इस विकल्प के लिए भाषा, राज्य और मोबाइल नंबर भरें। इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करें। आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद सर्च पर क्लिक करें और यह पता चलेगा कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं। 

यह प्रक्रिया सरल और सुविधाजनक है, जिससे आप बिना कहीं जाए घर बैठे ही अपने नाम की पुष्टि कर सकते हैं। चुनाव के लिए तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए जल्द ही यह जांच कर लें।

यह भी पढ़ें : Lenovo: गेमर्स के लिए ले आया Snapdragon 8 Gen 3, 12GB RAM वाला ये परफेक्‍ट टैब

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *