Punjab

महाराष्ट्र में मात्र तीन महीनों में 767 किसानों ने की आत्महत्या, पंजाब के विधानसभा स्पीकर ने कहा – ‘दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक’

Punjab : पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने बताया कि महाराष्ट्र में मात्र तीन महीनों में 767 किसानों ने आत्महत्या की है. हम कह सकते हैं कि प्रति दिन लगभग आठ किसानों ने आत्महत्याएं की है, जोकि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक है. यह सिर्फ़ अन्नदाता की आत्महत्या नहीं है, यह हमारी व्यवस्था की पूरी विफलता है.

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि सिर्फ़ 376 किसान परिवारों को सरकारी सहायता मिली और बाकी परिवारों को मौत के बाद भी कुछ नहीं मिला, जिन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने का वायदा किया था, परन्तु वह किसानों की कीमती जानों की रक्षा करने के योग्य नहीं हैं.

वित्तीय सहायता प्रदान करने की अपील

स्पीकर संधवां ने भारत सरकार और महाराष्ट्र सरकार को किसानों की वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए उचित कदम उठाने और पीड़ित परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मौजूदा कृषि मॉडल की समीक्षा करने की सख़्त ज़रूरत है, क्योंकि बहुत से किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं और भारत सरकार किसानों की आत्महत्याओं सम्बन्धी सही आंकड़े प्रदान नहीं कर रही है.

यह भी पढ़ें : ‘बीजेपी के एक नेता का एफिडेविट…’, सौरभ भारद्वाज का हमला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप


Related Articles

Back to top button