Pro Kabaddi League 2022: यूपी अयेध्या ने कांटेदार मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स को 34-32 से दी पटकनी

Share

कबड्डी  की जब भी बात होती है तो मन में रोमांच अपने आप ही पैदा हो जाता है। आज भी ऐसा ही कुछ देखने  को मिला जब सांस रोक देने वाले मुकाबले में यूपी योद्धा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 34-32 से धूल चटा दी। खास बात ये रही कि ये मुकाबला कांटें की टक्कर का रहा। बता दें इस मुकाबले का रिजल्ट आखिरी रेड में निकला।

इस मैच में बार -बार वार पलटवार का दौर चलता रहा। अगर शुरूआत की बात करें तो इस दौरान मुकाबला बराबरी का चलता दिखा। देखते ही देखते जयपुर ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत यूपी की टीम को पीछे ढ़केल दिया। पहले हाफ में ही जयपुर की टीम ने 15-12 से आगे निकल गई। अब बात कर लेते हैं दूसरे हाफ की तो इस हाफ में यूपी ने बाजी मार ली और बड़ा ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला जिसमें कि यूपी 15-12 से आगे निकल गई।

दूसरे हाफ के नौवें मिनट में अजीत कुमार ने डू ऑर डाई रेड में जाकर तीन प्वाइंट्स लिए और स्कोर 21-20  हो गया। अजीत के इस रेड के बावजूद जयपुर एक प्वाइंट पीछे थी। फिर क्या यूपी ने आखिरी में ऐसा पलटवार किया की मैच यूपी की झोली में चला गया। 

अन्य खबरें