Punjabबड़ी ख़बर

पंजाब की परनीत कौर ने मिस ऑस्ट्रेलिया का ताज जीतकर रचा इतिहास

फटाफट पढ़ें

  • परनीत कौर ने मिस ऑस्ट्रेलिया लिगेसी इंटरनेशनल 2025 जीता
  • मूल रूप से पंजाब के तरनतारन की रहने वाली हैं
  • ऑस्ट्रेलिया में रहकर कर रही हैं सामाजिक काम
  • ‘Fearless Vibez’ के जरिए युवाओं को दे रहीं हौसला
  • जीत के बाद इंस्टाग्राम पर शेयर की भावुक पोस्ट

Legacy International 2025 : पंजाब की परनीत कौर ने राज्य का नाम रौशन कर दिया है. तरनतारन के फत्तेवाल गांव की रहने वाली परनीत कौर खैरा ने मिस ऑस्ट्रेलिया लिगेसी इंटरनेशनल 2025 का खिताब जीतकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. यह प्रतियोगिता इंटरव्यू, फिटनेस, फैशन और गाउन राउंड पर आधारित थी, जिसमें परनीत ने शानदार प्रदर्शन किया. यह पल पंजाब के लिए बेहद गर्व का है.

ऑस्ट्रेलिया में रहकर कर रही हैं सामाजिक काम

परनीत कौर मूल रूप से तरनतारन की है लेकिन वह वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में रह रही हैं और सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई हैं. ये खिताब जीतने के बाद परनीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट भी शेयर की है. परनीत कौर ने कहा कि, ”शब्दों में बयान नहीं कर सकती कि मैं कितनी सम्मानित, भावुक और आभारी हूं. यह यात्रा सिर्फ ताज के लिए नहीं, बल्कि इसके पीछे के उद्देश्य के लिए भी जीवन बदलने वाली रही है. मुझ पर विश्वास करने वाले डायरेक्टर और टीम को धन्यवाद. परनीत कौर ने कहा कि ये एक ऐसा मंच मिला जहां महिलाएं सशक्त होकर अपनी आवाज उठा सकती हैं.

‘Fearless Vibez’ के जरिए युवाओं को दे रहीं हौसला

परनीत कौर अपनी पहल “Fearless Vibez” के माध्यम से युवाओं को आत्म-संदेह, डर और बुलिंग जैसी चुनौतियों से लड़ने का हौसला दे रही हैं, उन्होंने “Fearless and Fierce” नाम से एक बच्चों की किताब भी लिखी है, जिसकी 300 से अधिक कॉपियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्कूलों में दान की जा चुकी हैं. अब परनीत अपनी इस मुहिम को भारत के बाद बाली तक ले जाने की योजना बना रही हैं, जहां वे शिक्षा, आत्मबल और जागरूकता के जरिए युवाओं को सशक्त बनाएंगी.

महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम

“अपनी कहानी को अपनाओ. अपनी कीमत जानो. जैसे हो वैसे रहो – यही है असली ताकत. परनीत कौर की यह जीत सिर्फ एक ताज तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज में सकारात्मक बदलाव और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बन गई है.

यह भी पढ़ें : संत सीचेवाल ने कामागाटा मारू को ‘गुरु नानक जहाज़’ के रूप में मान्यता देने की उठाई मांग, 23 जुलाई को राष्ट्रीय दिवस घोषित करने की अपील

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button