Porn Movies: व्यक्ति की खुशी और संतुष्टि…मिलता है केवल सेल्फ सैटिस्फैक्शन, नहीं होता प्यार और इंटीमेसी!

Porn Movies
Porn Movies: पोर्न फिल्में क्या है? टॉप पोर्न स्टार कौन हैं ? हिंदी में पोर्न फिल्में… ये ऐसे शब्द हैं जिन्हें इंटरनेट पर सर्च तो खूब किया जाता है पर हमारे समाज में पोर्न को लेकर खुले में ज्यादा बातचीत तो नहीं होती है,पर इसे देखने में हमारी जनता परहेज नहीं करती।
पॉर्न फिल्म जिसे एडल्ट मूवी, ब्लू फिल्म या एरोटिक फिल्म भी कहा जाता है। ऐसी फिल्में व्यक्ति को खुशी और संतुष्टि तो देती हैं, पर पोर्न फिल्मों का बढ़ता कारोबार और बढ़ते दर्शकों की वजह से क्राइम के ग्राफ को भी बढ़ावा मिला है।
रेप, चाइल्ड अब्यूज, सेक्सुअल हैरेसमेंट जैसी घटनाओं में हो रही वृद्धि
पॉर्न फिल्म जिसका दौर 1896 में शुरू हुआ। लेकिन आज की इंटरनेट भरी दुनिया में पॉर्न फिल्मों की पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ती जा रही है। मोबाइल पर पोर्न उपलब्ध होने की वजह से न केवल रेप, चाइल्ड अब्यूज, सेक्सुअल हैरेसमेंट जैसे कई घटनाओं में वृद्धि हो रही है बल्कि पॉर्न फिल्में काफी हद तक दांपत्य संबंधों को बिगाड़ने और टूटने की कगार तक पहुंचाने की भी जिम्मेदार रही हैं।
रिश्तों में खड़ी कर सकता है मुश्किलें
एक रिसर्च के मुताबिक लड़के पॉर्न मूवी अधिक देखते हैं, पर इसका यह मतबल नही कि लड़कियां पोर्न नहीं देखती। लड़कियां भी पॉर्न मूवीज देखना पसंद करती हैं। ये फिल्में व्यक्ति को खुशी और संतुष्टि तो देती हैं पर असल जिंदगी में जरूरत से ज्यादा इस पसंद को बढ़ावा देना रिश्तों में मुश्किलें खड़ी कर सकता है। पोर्न मूवी देखने के बाद कई कपल सोचते हैं कि उनकी सेक्सुअल लाइफ में उनका पार्टनर पॉर्नस्टार की तरह बर्ताव करे। लेकिन ऐसा नहीं होता तो वह पार्टनर को अहमियत देना बंद कर देते हैं जिससे उनके रिश्ते में दरार पड़ने लगती है।
पॉर्न में नही होता प्यार और इंटीमेसी
दरअसल पॉर्न मूवीज सेक्सुअल फीलिंग्स को बढ़ाती है। पॉर्न में लड़कियों को एक वस्तु की तरह दिखाया जाता है। इसमें प्यार, लगाव या इंटीमेसी नहीं होती। जबकि रियल लाइफ में कपल के बीच प्यार और इंटीमेसी दोनों जरूरी है। जो लोग पॉर्न देखते हैं, वह कल्पनाओं की दुनिया में जीते हैं। पॉर्न फिल्म केवल सेल्फ सैटिस्फैक्शन ही दे सकती हैं।
यह भी पढ़ें: http://Lok Sabha Election 2024: लोकतंत्र की अग्नि परीक्षा का चुनाव, भारत का भविष्य करेगा तय!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप