Politics: अखिलेश यादव का CM योगी पर तंज, कहा- गंगा में गंदगी है, इसलिए डुबकी नहीं लगाई

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी को लेकर एक बार फिर से तंज कसा है. अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी को पता है कि गंगा में गंदगी है, इसलिए सीएम ने डुबकी नहीं लगाई है. अखिलेश का कहना है कि बीजेपी गंगा सफाई के नाम पर करोड़ों खर्च कर रही है. आज तक गंगा की सफाई नहीं हुई है.
अखिलेश ने पीएम दौरे पर भी दिया था बयान
आपको बता दे, देश के पीएम मोदी दो दिन के वाराणसी दौरे पर है. पीएम ने ललिता घाट पर जाकर गंगा में डुबकी लगाई थी. जिसके बाद उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया था. सीएम योगी से पहले सपा प्रमुख ने पीएम मोदी को लेकर भी बयान दिया था. जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया था. बीजेपी ने अखिलेश के बयान को शर्मनाक बताया था.
बीजेपी ने बयान को बताया शर्मनाक
सपा के मुखिया यादव ने पीएम के काशी दौरे पर कहा था कि आखिरी समय पर वहीं रहा जाता है. जिसके बाद बीजेपी ने अखिलेश यादव को नसीहत भी दी थी और ऐसे बयान को शर्मनाक बताया था.