Israel-Hamas: हमले की तैयारी के बीच PM नेतन्याहू- ‘हमास के खात्मे तक नहीं…’

Israel-Hamas: इजराइल और हमास के बीच जंग लगातार जारी है इजरायली एयरफोर्स गाजा में हमास के ठिकानों पर लगातार बमबारी कर रही है। इन हमलों में अब कर करीब 6000 फिलिस्तीनियों की जान जा चुकी है। इन सबके बीच अब इजरायली आर्मी गाजा पट्टी में ग्राउंड ऑपरेशन के लिए तैयार है। इजरायली आर्मी चीफ ने सैनिकों को निर्देश दिया है कि जल्द हम गाजा में घुसेंगे आप तैयार रहें। वहीं, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हम हमास के खात्मे तक नहीं रुकेंगे।
इजरायल के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने कहा, आईडीएफ (IDF) जमीनी हमले के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, हम युद्ध में हैं और अगले एक्शन के तरीके और समय को लेकर राजनीतिक क्षेत्र के साथ मिलकर फैसला करेंगे। इजरायली आर्मी चीफ ने कहा, इस स्तर पर ऐसे सामरिक और रणनीतिक कारक हैं, जिनसे हमें सुधार के लिए अधिक समय मिल रहा है। हम तैयारी के लिए हर मिनट का लाभ उठा रहे हैं।
पीएम नेतन्याहू ने कहा
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आईडीएफ की याहलोम यूनिट के सैनिकों से मुलाकात की और उनका हौसला अफजाही की। उन्होंने कहा हम अगले चरण के सामने खड़े हैं, यह आ रहा है। हमारा केवल एक ही मिशन है। हमास को नष्ट करना। हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हम इसे पूरा नहीं कर लेते।
नेतन्याहू ने कहा कि जब तक हमास पूरी तरह से नष्ट नहीं हो जाता, तब तक इजरायल गाजा पट्टी में ठिकानों पर हमला करना बंद नहीं करेगा। नेतन्याहू ने अपने सैनिक कहा, ”हम दुश्मन पर जबरदस्त ताकत से हमला कर रहे हैं। गाजा पर कल (सोमवार) के हमलों में दुश्मन को अब तक का सबसे कड़ा झटका लगा है। हमने दर्जनों आतंकवादियों को मार गिराया है, शायद उससे भी अधिक, हम इस समय अपने द्वारा किए गए नुकसान की पूरी गुंजाइश की जांच कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:Israel-Hamas जंग के बीच इस्राइल पहुंचेंगे ब्रिटिश PM ऋषि सुनक, पीएम नेतन्याहू से करेंगे मुलाकात