Advertisement

Israel-Hamas जंग के बीच इस्राइल पहुंचेंगे ब्रिटिश PM ऋषि सुनक, पीएम नेतन्याहू से करेंगे मुलाकात

Share
Advertisement

Israel-Hamas War: इस्राइल और हमास के बीच जंग जारी है। इस युद्ध के बीच आज (गुरुवार) को ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (rishi sunak) इस्राइल पहुंचेंगे। ऋषि सुनक इस्राइल में पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसाक हर्जोग से मुलाकात करेंगे। ऋषि सुनक से पहले 18 अक्टूबर को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (joe biden) ने भी इस्राइल का दौरा किया था और इस्राइल को अपना पूरा समर्थन दिया था।  

Advertisement

ब्रिटिश पीएम Rishi Sunak ने कहा

ब्रिटिश के प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, ऋषि सुनक (rishi sunak) बेंजामिन नेतन्याहू से मिलकर समर्थन देंगे और गाजा और इस्राइल में हमास के हमले में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं वयक्त करेंगे। इस्राइल दौरे से पहले ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने एक बयान में कहा कि ‘हर नागरिक की मौत एक त्रासदी है। हमास के आतंकी हमले में कई लोगों की जान जाना भयानक है।’

बीते मंगलवार को गाजा में एक अस्पताल पर हुए हमले में 500 से ज्यादा फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई। इसे लेकर ऋषि सुनक ने कहा कि ‘यह एक अहम समय है, जिसमें इस क्षेत्र और दुनिया के नेताओं को साथ आने की जरूरत है और यह कोशिश करनी चाहिए कि यह संघर्ष और ज्यादा ना बढ़े।’ ब्रिटिश पीएम ने इस बात का आश्वासन दिया कि जब सुलह की कोशिशें होंगी तो ब्रिटेन इस पहल के लिए सबसे आगे होगा।

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के इस्राइल दौरे से पहले बीते हफ्ते ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने भी इस्राइल का दौरा किया था। क्लेवरली इस्राइल के अलावा मिस्त्र, तुर्किये और कतर के भी दौरे पर गए थे। इस दौरान इस्राइल (israel) हमास के बीच जारी युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान पर चर्चा की गई।

ये भी पढ़ें:Rishi Sunak की पत्नी Akshata Murthy बंद करेंगी अपनी कंपनी, क्या है वजह?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *