नवरात्रि की शुरुआत में पीएम मोदी का गुजरात दौरा, कई परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

Share

Ahmedabad: गुजरात विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ महीनों का ही समय बचा हुआ है। चुनाव को तैयारियों को लेकर सभी राजनीतिक दल ने अपनी कमर कस ली हैं। बता दें गुजरात में सभी दलों के नेताओं ने चुनावी प्रचार तेज कर दिया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 29 और 30 तारीख को अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर जाने वाले है। खबरों के अनुसार पीएम कई जनसभाओं को संबोधित भी करेंगे। इसी के साथ कई विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे।

पीएम का गुजरात दौरा

जहां एक तरफ गुजरात में 27 सालों से भाजपा का साशन है तो वहीं कच्छ के रण में आम आदमी पार्टी की भी एंट्री हो गई है। जिसे देखते हुए भाजपा ने चुनाव की तैयारी तेज कर ली है। वहीं नवरात्र के शुरू होते ही पीएम का गुजरात दौरा विकास की दुष्टि से काफी अहम माना जा रहा है।