जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे पीएम मोदी

New Delhi: पीएम मोदी सेना के जवानों के साथ जम्मू-कश्मीर में दिवाली मनाएंगे। पीएम मोदी अखनूर में स्थित जोरियन में सेना के 191 ब्रिगेड के साथ दिवाली के अवसर पर मौजूद रहेंगे।
बीएसएफ के साथ भी रहेंगे मौजूद
इसके अलावा वो BSF के जवानों के साथ भी दिवाली के दिन मौजूद रहेंगे। लेकिन, इसकी लोकेशन अभी तक सामने नहीं आई है। सनद रहे कि देश भर में दिवाली का पर्व रविवार को मनाया जाएगा। जिसको लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है।
सेना के साथ मनाते रहे हैं दिवाली
प्रधानमंत्री मोदी हर वर्ष दिवाली सेना के जवानों के साथ मनाते रहे हैं। पिछले वर्ष उन्होंने कारगिल में सेना के जवानों संग दिवाली का उत्सव मनाया था। वहीं 2021 में पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सैनिकों के साथ दिवाली मनाई थी।
भारत-चीन सीमा पर भी मना चुके हैं दिवाली
वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान के जैसलमेर में जवानों के साथ दिवाली पर्व मनाने पहुंचे थे। तो वहीं 2019 में राजौरी जिले में सैनिकों के साथ दिवाली मनाई थी। 2018 में प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के हरसिल गांव में भारत-चीन बॉर्डर के पास सेना और ITBP के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।
वोकल फॉर लोकल को किया प्रमोट
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दिवाली को लेकर देश की जनता से विनिर्मित उत्पाद खरीदने की अपील की है। पीएम मोदी ने हाल ही में एक्स पर लिखा था कि इस दिवाली आइए हम नमो ऐप्प पर वोकल फॉर लोकल के साथ भारत की उद्यमशीलता तथा रचनात्मक भावना का जश्न मनाएं। पीएम मोदी ने कहा था कि ऐसे उत्पाद खरीदें जो स्थानीय स्तर पर बनाए गए हों। और फिर नमो ऐप्प पर उत्पाद या निर्माता के साथ एक सेल्फी शेयर करें। अपने मित्रों और परिवार को इस कड़ी में शामिल होने और सकारात्मकता की भावना फैलाने का आह्वान करें।
यह भी पढ़ें – Festive Season: राजधानी दिल्ली में ‘दीया जलाओ-पटाखे नहीं’ अभियान की शुरुआत