Advertisement

Festive Season: राजधानी दिल्ली में ‘दीया जलाओ-पटाखे नहीं’ अभियान की शुरुआत

Share
Advertisement

Festive Season: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार, 10 नवंबर को ‘दीया जलाओ-पटाखे नहीं’ अभियान की शुरुआत की। इस अभियान की शुरुआत सिविल लाइंस स्थित अपने घर में दीया जला कर की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए जन भागीदारी जरूरी‌ है। लोगों को दीया के साथ दिवाली मनाने की अपील करते हुए कहा कि ‘दीए जलाओ-पटाखे नहीं’ अभियान का उद्देश्य पटाखे जलाने से लोगों को रोकना है। साथ ही लोगों को दीये के साथ दिवाली मनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

Advertisement

Festive Season: अभियान से प्रदूषण पर प्रहार

मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिवाली के अवसर पर पटाखों से होने वाले प्रदूषण से दिल्ली की हवा काफी प्रदूषित हो जाती है और यह प्रदूषण बच्चों एवं बुजुर्ग के लिए बहुत ही घातक होता है। पर्यावरण विभाग द्वारा आज पटाखों पर प्रतिबंध के बारे में जन जागरूकता फैलाने के लिए ‘दिया जलाओ-पटाखे नहीं” कार्यक्रम का आयोजन पर्यावरण मंत्री के घर पर किया गया। आज यहां दिया जला कर इस अभियान की शुरुआत की गई है। सरकार ने फैसला किया है कि लोगों को जागरूक करने का यह अभियान दीपावली तक चलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए जनभागीदारी जरूरी है।

15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान

मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सर्दी के मौसम में दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार सभी संबंधित विभागों के साथ मिलकर 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान पर लगातार काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि आज से पटाखों के प्रदूषण रोकने के लिए ‘दीया जलाओ-पटाखे नहीं’ अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि जिंदगी को बचाना और त्योहार मनाना जरूरी है। इस मुहिम में रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए), पर्यावरण मित्र और ईको क्लब सहित सभी दिल्लीवासियों को शामिल किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Festive Season: धनतेरस के मौके पर जमकर खरीददारी, दिल्ली-गुरुग्राम Expressway पर भाड़ी जाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *