Advertisement

Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक में गरजे PM मोदी, बोले- जीवन की आखिरी सांस तक सिर्फ और सिर्फ आपके लिए जिऊंगा

Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक में गरजे PM मोदी, बोले- जीवन की आखिरी सांस तक सिर्फ और सिर्फ आपके लिए जिऊंगा

Share
Advertisement

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक के बल्लारी में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, आज जब भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है, तो कुछ देश और संगठन को ये पसंद नहीं आता है. बहुत से लोग चाहते हैं कि भारत कमज़ोर हो, सरकार कमज़ोर तो और उनकी अपनी ‘महत्वाकांक्षाएं’ पूरी हो जाएं.”

Advertisement

रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट का भी मुद्दा उठाया

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब कैफे में ब्लास्ट हुआ तो उन्होंने पहला बयान दिया ये गैस सिलेंडर फटा है. ये सिलेंडर फटा है कि इनका दिमाग फटा है. बाद में बयान दिया कि व्यापार में दुश्मनी थी इसलिए कराया गया है. जब मामला NIA के पास आया और जांच शुरू हुई तो इसके पीछे खतरनाक साजिश निकली, बंगाल में लोग पकड़े गए.”

जीवन की आखिरी सांस तक सिर्फ आपके लिए जिऊंगा

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा, ये जो आपका प्यार है, आशीर्वाद है. इससे बड़ा भाग्य और क्या हो सकता है। ये पद और प्रतिष्ठा इस प्यार के आगे कुछ नहीं है. मैं जीवन की आखिरी सांस तक सिर्फ और सिर्फ आपके लिए जिऊंगा.

दिल्ली के राजनीति के गलियारों में दलालों का जोर था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “2014 से पहले, दिल्ली के राजनीति के गलियारों में दलालों का जोर रहता था। होटलों के कमरे सालों साल के लिए दलालों के नाम पर बुक रहते थे। दलाली से ही दिल्ली में सारे काम करवा लिए जाते थे। 2014 से, जब से आपने मुझे बैठया है, इन सारे गलियारों में स्वच्छता अभियान हो गया है। ये सारे दलाल दिल्ली छोड़कर राज्यों में दुकानें खोज रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, “आज जब भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है, तो कुछ देश और संगठन को ये पसंद नहीं आता है। बहुत से लोग चाहते हैं कि भारत कमज़ोर हो, सरकार कमज़ोर तो और उनकी अपनी ‘महत्वाकांक्षाएं’ पूरी हो जाएं.”

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: सपा को एक और बड़ा झटका, पूर्व विधायक जय चौबे समेत कई नेताओं ने थामा BJP का दामन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *