Rajasthan के बाड़मेर में प्रत्याशी के समर्थन में PM Modi करेंगे रैली, दौसा में रोड शो कर करेंगे शक्ति प्रदर्शन

PM Modi in Rajasthan: लोकसभा चुनाव में भाजपा अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर रोज देश के कई राज्यों में लगातार दौरे कर रहे हैं। पीएम मोदी नॉर्थ से लेकर साउथ तक, हर राज्य में भाजपा का परचम लहराने के लिए हर रोज ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। लगातार दूसरे दिन पीएम मोदी आज फिर राजस्थान के दौरे पर आने वाले हैं।
PM Modi in Rajasthan: बाड़मेर में चुनावी रैली
राजस्थान में सबसे पहले पीएम मोदी बाड़मेर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। बाड़मेर के बाद पीएम मोदी दौसा में रोड शो करेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी के विशेष स्वागत के आज दौसा में 100 स्वागत गेट बनाए गए हैं। इसके अलावा 10 स्थानों पर लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारियां की गई हैं।
PM Modi in Rajasthan: दौसा में करेंगे रोड शो
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी बाड़मेर में भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में सुबह 11:30 बजे सभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद वे शाम 5 बजे दौसा में भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा के समर्थन में रोड शो करेंगे। उनका रोड शो करीब एक घंटे का होगा। खास बात ये है कि लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान में पीएम मोदी का ये पहला रोड शो है। लेकिन दौसा में होने वाला रोड शो कुल 2 मिनट के लिए रूकने वाला है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी दौसा की परंपरा को निभाते हुए ‘भीष्म पितामाह’ से मिलेंगे।
कांग्रेस को मात देने की कोशिश
बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जब दौसा से होकर गुजरी थी तो उम्मीद से ज्यादा लोगों का राहुल गांधी को समर्थन मिला था। बस इसी वजह से पीएम मोदी दौसा में रोड शो कर जनता को साधने का प्रयास करेंगे। लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी का यह पहला रोड शो है, जो दौसा में निकलने वाला है। माना जा रहा है कि काफी संख्या में यहां लोग जमा होंगे। अब देखना ये है कि जितनी भीड़ कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में थी, क्या उतनी भीड़ बीजेपी जुटा पाती है या नहीं।
ये भी पढ़ें- MP: नाथ के गढ़ में JP Nadda भरेंगे हुंकार, सीधी और छिंदवाड़ा में जनता को साधने का करेंगे प्रयास
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप