पीएम मोदी दिवाली पर देंगे देश को 6,611 करोड़ रुपए की सौगात

PM Modi

PM Modi

Share

PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को दीपावली की सौगात देने के लिए रविवार को वाराणसी पहुंचेंगे। तीसरी बार वाराणसी से सांसद और प्रधानमंत्री बनने के बाद काशी को पीएम मोदी विकास की परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री काशी से ही 6,611.18 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।  प्रधानमंत्री स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल ,धर्म,पर्यटन से रोजगार, आवास, विमानन जैसी कई सुविधाओं का लोकार्पण कर जनता को समर्पित करेंगे।

कार्यक्रम के अंतर्गत, करीब 1 बजे पीएम वाराणसी पहुंचेंगे और लगभग 6 बजे काशी से रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम से योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इस दौरान 20 हजार से अधिक लोगों से संवाद करेंगे। वाराणसी एयरपोर्ट के विस्तारीकरण व नए टर्मिनल भवन की नींव भी रखेंगे। साथ ही आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय को आमजन के लिए करेंगे लोकार्पित करेंगे। प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा संस्कृत विद्यालयों और अस्पतालों में तीमारदारों के लिए शुरू की गई निःशुल्क भोजन व्यवस्था की घोषणा मंच से कर सकते है।

राज्यपाल, यूपी सीएम सहित कैबिनेट मंत्री हो सकते है शामिल

प्रधानमंत्री की अगवानी के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री समेत कई केंद्रीय और कैबिनेट मंत्रियों के मौजूद रहने की भी संभावना है। वहीं सिविल एविएशन ,ओलिंपिक संघ आदि के पदाधिकारी भी मौजूद रह सकते है।

काशी क्षेत्र के भाजपा अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री के रविवार को काशी आगमान पर उनका स्वागत काशीवासी ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा से करेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी जगह-जगह स्वागत की तैयारी की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बड़ी जनसभा को सिगरा स्टेडियम में सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से जुड़े 90 करोड़ की लागत से बने आधुनिक आर झुनझुनवाला शंकरा नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, सिगरा स्टेडियम समेत 380.13 करोड़ की लागत से तैयार 14 परियोजनाएं को जनता को समर्पित करेंगे। वहीं, 2,874.17 करोड़ की लागत की 2 महत्पूर्ण योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

यह भी पढ़े : नीति आयोग के साथ सीएम की बैठक, उपाध्यक्ष ने की सीएम धामी की तारीफ

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप