Para Asian Games 2023: जमुई के लाल शैलेश कुमार ने जीता गोल्ड, CM नीतीश ने दी बधाई

मुख्यमंत्री नीतीश कुमान ने बिहार के लाल शैलेश कुमार को पैरा एशियन गेम्स 2023 के हाई जंप स्पर्द्धा में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है. शैलेश कुमार बिहार के जमुई के रहने वाले हैं.
नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी बधाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि हाई जंप स्पर्धा में शैलेश कुमार के स्वर्ण पदक जीतने पर बिहार के साथ ही पूरा देश गौरवान्वित है. उनकी कड़ी मेहनत और उनके दृढसंकल्प ने ही आज उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है। वे निरंतर प्रगति के शीर्ष पर पहुंचे और देश का नाम रौशन करते रहें, ऐसी मेरी कामना है.
विजेता खिलाड़ियों के साथ कर सकते हैं पीएम मोदी मुलाकात
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शैलेश कुमार को भारत के लिए गोल्ड जीतने पर बधाई दी. पैरा एशियन गेम्स भारत के पड़ोसी देश चीन में आयोजित किए जा रहे हैं. हांगझु स्टेडियम में आयोजित हाई जंप प्रतियोगिता में शैलेश कुमार ने ये जीत हासिल की है. जानकारी है कि भारत लौटने पर पीएम मोदी शैलेश समेत अन्य विजेता खिलाड़ियों से भी मुलाकात कर सकते हैं.
एशियन गेम्स में भारत के 107 पदक
एशियन गेम्स का आयोजन हाल ही में चीन में हुआ था और उसमें भारत ने कुल 107 पदक जीतकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया था. एशियन गेम्स के बाद अब चीन में ही पैरा एशियन गेम्स हो रहे हैं, जिसमें देश के साथ बिहार के खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और पदक जीत रहे हैं.
भारत के 300 से अधिक एथलीट ले रहे हैं हिस्सा
एशियन पैरा गेम्स 22 अक्टूबर से शुरू हुए हैं और 28 अक्टूबर तक चलेंगे. वैसे तो इसका आयोजन पिछले साल 2022 अक्टूबर में ही होना था लेकिन कोरोना के कारण इसमें एक साल का विलंब हुआ है. भारत की ओर से 300 से अधिक एथलीट इसमें हिस्सा ले रहे हैं.