Jharkhand

Pakud: रामनवमी पर जिले भर में रामभक्तों की निकली टोली, सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम

Pakud: पाकुड़ के जिले भर में रामनवमी पर भव्य शोभा यात्रा एवं अखाड़ा निकाला गया, पाकुड़, हिरणपुर पाकुड़ सहित अन्य प्रखंडो में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के मद्देनजर यात्रा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराया गया। इधर रामभक्तों की निकली टोली में रामभक्तों ने अखाड़ा पर एक से बड़कर एक करतब दिखाए। इस दौरान भक्ति गीतों में राम भक्त जमकर थिरके। साथ ही जय श्री राम के नारों से पूरा शहर गूंज उठा। पूरा शहर महावीरी झंडों से भक्तिमय हो गया था।

वहीं डीसी वरुण रंजन ने बताया कि जैसे हर साल पाकुड़ में रामनवमी मनाई जाती है वैसे इस इस साल भी शांतिपूर्ण वातावरण में रामनवमी मनायी गयी है।  जिला प्रशासन और अखाड़ा समिति एवं जिले वासियों के सहयोग से सौहार्दपूर्ण माहौल में रामनवमी के पावन त्यौहार को सम्पन्न हुआ।

ये भी पढ़े:Ram Navami: आज इस महासंयोग में करें श्री राम की पूजा, मिलेगी मनोवांछित फल

Related Articles

Back to top button