पाकिस्तान ने टॉस जीतकर किया बॉलिंग का निर्णय, जानें ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे. विश्व कप 2023 का 18वां मैच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच बैंगलुरु में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं. पाकिस्तान ने अभी तक 3 मैच खेले हैं और 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 3 में से सिर्फ एक मैच जीता है.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ