Bihar

तेजप्रताप यादव के यूट्यूब चैनल पर पूरे हुए एक लाख सब्सक्राइबर्स, खुशी में लगाए पोस्टर

बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री के पूरे हुए एक लाख फॉलोवर तो शहर में जगह-जगह लगाए गए पोस्टर, जी हां हम बात कर रहे हैं बिहार के पर्यावरण मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के यूट्यूब चैनल पर एक लाख सब्सक्राइबर्स पूरे हो चुके हैं। तेजप्रताप यादव ने एक लाख सब्सक्राइबर्स पूरे होने की खुशी का इज़हार भी राजनीतिक तरह से किया। ठीक उसी तरह जब राजनीतिक पार्टियों के नेता चुनाव प्रचार या चुनाव जीतने के बाद वोट डालने के आग्रह और बधाई के पोस्टर लगाते हैं।

दरअसल, तेज प्रताप यादव ने जगह-जगह पर अपने पोस्टर लगवाए हैं। इसमें तेज प्रताप यादव की तस्वीर लगी हुई है। इन पोस्टरों में तेज प्रताप ने एक लाख सब्सक्राइबर्स करने वाले लोगों का धन्यवाद किया है। उन्होंने इसमें अपने यूटयूब चैनल की जानकारी और अपने सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी दी है। इस पोस्टर की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जो कि चौराहे के एक होर्डिंग पर लगा हुआ है। वायरल पोस्टर पटना का बताया जा रहा है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

तेज प्रताप यादव का यूट्यूब चैनल

आपको बता दें कि तेजप्रताप अपने बयानों और अपने चैनल पर किए कारनामों की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव का यूट्यूब पर ‘LR Vlog’ के नाम से चैनल है। जिस पर तेज प्रताप व्लॉग वीडियो बनाते हैं। उन्होंने ये चैनल नवंबर 2021 में बनाया था। इस चैनल पर अब तक 47 वीडियो अपलोड किए जा चुके हैं। तेज प्रताप यादव के इस चैनल पर एक लाख चार हजार सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button