पुजारी परमहंस के बयान पर स्टालिन बोले- ‘10 रुपये का कंघा काफी’

पुजारी परमहंस के बयान पर स्टालिन बोले- ‘10 रुपये का कंघा काफी’
कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा कि भारत की यही खूबसूरती है कि यहां हर व्यक्ति को अभिव्यक्ति की आजादी है। लेकिन फिर भी लोगों की भावनाओं को देखना चाहिए।
सनातन धर्म को लेकर दिए अपने बयान को लेकर उदयनिधि स्टालिन लगातार चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। इस बीच अयोध्या के संत परमहंस आचार्य ने उदयनिधि स्टालिन का सर कलम करने पर 10 करोड़ रुपये का इनाम देने का एलान किया है। इस पर कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा कि अगर आप भी वहीं करेंगे जो अन्य कट्टरपंथियों द्वारा किया जा रहा तो आपमें और उनमें अंतर ही क्या रह जाएगा।
हर व्यक्ति को अभिव्यक्ति की आजादी
कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा कि भारत की यही खूबसूरती है कि यहां हर व्यक्ति को अभिव्यक्ति की आजादी है, लेकिन फिर भी लोगों की भावनाओं को देखना चाहिए। अगर आप जान से मारने की धमकी देने जा रहे हैं या कुछ भी कहने वाले पर 10 करोड़ रुपये का इनाम रखेंगे तो आपमें और अन्य कट्टरपंथियों में क्या अंतर है? उन्होंने कहा कि मैं बस यही कहना चाहता हूं कि क्या उनका धर्म दया और समानता नहीं सिखाता।
क्या बोले पुजारी परमहंस आचार्य
उत्तर प्रदेश के मुख्य पुजारी परमहंस आचार्य ने उदयनिधि स्टालिन के बयान से नाराज होकर कहा था कि जो कोई भी स्टालिन का सिर कलम करके, मुझे लाकर देगा, मैं उसे 10 करोड़ रुपये का इनाम दूंगा। यदि किसी व्यक्ति में उसे (स्टालिन) को मारने की हिम्मत नहीं है तो मैं खुद उसे ढूंढकर उसे मार डालूंगा। चेन्नई के एक कार्यक्रम में उदयनिधि स्टालिन से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह मुझे सनातन धर्म पर बात करने के लिए सिर के बाल संवारने को 10 करोड़ रुपये देंगे, इसके लिए 10 रुपये का कंघा ही काफी है।