ऋषभ पंत के जन्मदिन पर फैंस में दिखा अनोखा क्रेज कई लोगों ने दी बधाई

Share

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज जिन्हें हम ऋषभ पंत आज यानी मंगलवार को 25 साल के हो गए। उन्होंने 2015 में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। जिस तरह से कम समय में उन्होंने क्रिकेट जगत में  अपनी एक    अलग पहचान बनाई हैं। इन चंद सालों में उन्होंने हर फॉर्मेट में कई मैच जिताऊ पारियां खेलीं लिहाजा टीम इंडिया के बड़े मैच विनर्स में उनकी गिनती होती है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट की आखिरी पारी में उनके बनाए नाबाद 89 रन को टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में खेली सबसे बेहतरीन इनिंग मानी जाती है। अकेली इस पारी ने उन्हें टेस्ट फॉर्मेट का मानो लीजेंड बना दिया। इसके अलावा खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में भी वह खास स्थान रखते हैं। उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में भले ही तकलीफ हो रही हो पर वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं।

आज इसी खास मौके पर उनको लाखों लोगों को बधाई देते दिख रहे हैं। इसी बीच कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी बधाई दी है। युवी ने लिखा, “मैं चाहता हूं कि तुम्हारा करियर उतना ही लंबा और घना हो जितने लंबी तुम्हारी जुल्फें हैं। तुम्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं और वर्ल्ड कप के लिए ऑल द बेस्ट।”