भारतीय ग्रैंडमास्टर के नाम नया रिकॉर्ड!

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने वर्ल्ड रैंकिंग में विश्वनाथन आनंद को पीछे छोड़ दिया है.पिछले 36 सालों से विश्वनाथन आनंद भारत के टॉप रैंकिंग वाले चेस खिलाड़ी बने हुए हैं।
डी गुकेश ने शतरंज विश्व कप के दूसरे दौर में अजरबेजान के मिसरातदिन इस्कांद्रव को हराया. इस जीत के साथ ही गुकेश ने FIDE की लाइव रेटिंग में विश्वनाथन आनंद को पीछे छोड़ दिया।
हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर FIDE रेटिंग लिस्ट आने में एक महीने का वक्त बाकी है. रेटिंग लिस्ट एक सितंबर को आनी है. लेकिन उम्मीद है कि इस रेटिंग लिस्ट में डी गुकेश सबसे ज्यादा रेटिंग वाले भारतीय खिलाड़ी के तौर पर सामने आएंगे।