Navjot Singh Siddhu ने एक बार फिर हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका

Share

Navjot Singh Siddhu को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। जानकारी के मुताबिक सिद्धू ने इनकम असेसमेंट मामले को लेकर याचिका दायर की है। यह मामला 2016-17 का है। इस याचिका में सिद्धू ने कहा कि असेसमेंट की अपील को खारिज किया है। इसलिए एक बार फिर से हाईकोर्ट का रुख किया है। सिद्धू ने हाईकोर्ट से डिपार्टमेंट के ऑडर को रद्द करने की मांग की है।

आपको बता दें कि इस मामले की अगली सुनवाई 2 मार्च को होगी और हाईकोर्ट ने डिपार्टमें से डिटेल भी मांगी है। नवजोत सिंह सिद्धू ने इनकम टैक्स द्वारा उनकी 2016-17 की आय की गलत असेसमेंट करने मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने इनकम टैक्स विभाग को इस ठीक करने की अपील की थी लेकिन इस रिवीजन को खारिज कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें : Politics: पंजाब में नई सियासी हलचल, क्या कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं हरभजन सिंह ?

अन्य खबरें