Natwar Singh: देश के पूर्व विदेश मंत्री के. नटवर सिंह का शनिवार रात निधन हो गया. 95वें वर्षीय के. नटवर सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली, वह पिछले कुछ हफ्तों से मेदांता अस्पताल में भर्ती थें. वहीं उनके निधन से सियासी गलियारें में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. तमाम बड़े नेता शोक संवेदना व्यक्त कर रहें है. इस बीच पीएम मोदी ने भी उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है.
पीएम मोदी ने जताया दुख
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘नटवर सिंह के निधन से दुखी हूं। उन्होंने कूटनीति और विदेश नीति की दुनिया में समृद्ध योगदान दिया। वह अपनी बुद्धिमत्ता के साथ-साथ बेहतरीन लेखन के लिए भी जाने जाते थे। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।’
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताया दुख
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी पूर्व विदेश मंत्री के. नटवर के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘प्रतिष्ठित राजनयिक और पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के निधन से गहरा दुख हुआ. उनके कई योगदानों में जुलाई 2005 के भारत-अमेरिका परमाणु समझौते में महत्वपूर्ण भूमिका शामिल है। उनके द्वारा लिखी गई किताबें, विशेष रूप से चीन पर उन्होंने जो लिखा, उसने हमारी कूटनीति में बहुमूल्य अंतर्दृष्टि प्रदान की। उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं।’
कांग्रेस नेता ने भी व्यक्त की संवेदना
वरिष्ठ राजनेता रणदीप सुरजेवाला ने एक्स पर पोस्ट करते हुए संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा, ‘पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के निधन का समाचार दुखद है। ईश्वर उनके परिजनों को यह क्षति सहने की शक्ति दे और दिवंगत आत्मा को सदगति प्रदान करें।’
ये भी पढ़ें- Natwar Singh: देश पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का निधन, 95 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









