Natwar Singh: देश के पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का निधन, 95 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Natwar Singh: देश पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का निधन, 95 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Share

Natwar Singh: देश के पूर्व विदेश मंत्री के. नटवर सिंह का शनिवार रात निधन हो गया. 95वें वर्षीय के. नटवर सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली, वह पिछले कुछ हफ्तों से मेदांता अस्पताल में भर्ती थें. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक उनके बेटे अस्पताल में हैं और उनके परिवार के कई अन्य सदस्य अंतिम संस्कार के लिए रविवार को दिल्ली आ रहे हैं.

के. नटवर का सियासी सफर

बता दें कि के. नटवर सिंह ने साल 2004-05 के दौरान मनमोहन सरकार में भारत के विदेश मंत्री के रूप में कार्य किया। इस दौरान मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान में राजदूत के रूप में भी अपनी सेवाएं दी और 1966 से 1971 तक तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यालय से जुड़े रहे.

यहां से की पढ़ाई

भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी से देश के विदेश मंत्री के पद पर अपनी सेवाएं देने वाले के. नटवर सिंह राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले थे. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अजमेर के मेयो कॉलेज से पूरी की. इसके बाद उन्होंने ग्वालियर के सिंधिया कॉलेज से पढ़ाई की, इसके साथ ही उन्होंने उच्च शिक्षा सेंट स्टीफंस कॉलेज से ग्रहण की. इसके बाद में उन्होंने इंग्लैंड के कैंब्रिज विश्वविद्यालय से पढ़ाई की. 

साल 1984 में जीता था पहला चुनाव

के. नटवर सिंह को साल 1953 भारतीय विदेश सेवा (IFS) के लिए चुना गया और उन्होंने 31 साल तक सेवाएं दीं. उन्होंने चीन, न्यूयॉर्क, पोलैंड, इंग्लैंड, पाकिस्तान, जमैका और जाम्बिया समेत कई देशों में अपनी सेवाएं दी. इंदिरा गांधी के निधन के बाद उन्होंने साल 1984 में विदेश सेवा से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस के टिकट पर भरतपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीता।

ये भी पढ़ें- Weather Update: UP-बिहार समेत 20 राज्यों में बारिश का अलर्ट, पढ़े IMD का ताजा अपडेट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *