Weather Update: UP-बिहार समेत 20 राज्यों में बारिश का अलर्ट, पढ़े IMD का ताजा अपडेट
Weather Update: इन दिनों पूरे उत्तर भारत मानसून का दौर जारी है. राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में बादल छाएं है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबकि रविवार को राजधानी दिल्ली समेत देश के 20 राज्यों बारिश हो सकती है. आइएमडी के मुताबिक, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पूर्वी गुजरात, कोंकण और गोवा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और विदर्भ में हल्की से मध्यम होने की संभावना है.
दिल्ली में उमस से मिलेगी राहत
बता दें कि राजधानी दिल्ली कई जगहों पर शनिवार को झमाझम बारिश हुई. बारिश का यह दौर आज भी रहने वाला है. लगातार बारिश होने के कारण दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया है. जिसके कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. वहीं मौसम विभाग ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
यूपी के इस जिलों बारिश के आसार
यूपी में भी एक बार फिर मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. पिछले 24 घंटे में राज्य के कई जिलों में तेज बारिश हुई. लगातार बारिश होने के कारण लोगों को उमस से राहत मिली है. वहीं रविवार को पश्चिमी यूपी में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को उत्तर प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
बिहार के 8 जिलों में बारिश की चेतावनी
बिहार के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. प्रदेश में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने राज्य के 8 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक, बिहार में दो दिनों तक जमकर बारिश होगी. मौसम विभाग ने बिहार के 8 जिलों पूर्णिया, भोजपुर, गया, बक्सर, बांका, भागलपर , कैमूर और रोहतास में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
ये भी पढ़ें- PM Modi: PM मोदी आज किसानों को देंगे खास उपहार, जारी करेंगे 61 फसलों की 109 किस्में
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप