Madhya Pradesh: फिर बढ़ेगी ठंड, इन शहरों में पारा 10 डिग्री से हुआ कम
मध्यप्रदेश में एक बार फिर तेज़ हवाओ के साथ ठंड बढ़ने के आसार है। प्रदेश के कई शहरों में तापमान (Temperature) में भारी गिरावट आई है। मौसम विभाग (Mausam Vibhag) ने जबलपुर, भोपाल समेत कई जिलों में ठंडी (Cold) लहर चलने की आशंका जताई है।
क्यूं आई तापमान में गिरावट
मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ो पर हुई बर्फबारी के चलते मौसम में गिरावट आ रही है। इसी कारण ठंड भी अब पहले से कई ज्यादा बढ़ चुकी है। अगले 24 घंटे में जबलपुर, बालाघाट, सागर, रतलाम, भोपाल आदि कई जिलों में शीतलहर चलने की आशंका है। उज्जैन (Ujjain) और रतलाम (Ratlam) में सबसे ज्यादा ठंड होगी और वहां कोल्ड-डे रहने का अनुमान है।
इन जगहों पर रही सबसे ज्यादा ठंड
खजुराहो, पचमढ़ी, नौगांव में सबसे ज्यादा ठंड दर्ज की गई है। हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात का पारा 2.2 डिग्री दर्ज किया गया। उसके बाद उमरिया में 4.6, मलानखंड में 5.4, रायसेन में 6.2 और दतिया में 6.6 दर्ज किया गया।
इंदौर के मौसम का मिजाज
इंदौर (Indore) में फरवरी के पहले दिन 6 से 20 किलोमीटर कि गति से हवा चल रही थी। इसके चलते यहां का पारा 23.4 डिग्री पर आ गया था। बताया जा रहा है अगले चार दिन इंदौर में पारा कम रहेगा।
ये भू पढ़े: BHOPAL: क्रिकेटर सौम्या तिवारी का एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत