क्रांतिकारियों के सम्मान समारोह में नहीं पहुंचे राहुल गांधी, तो मचा बवाल

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर रोज नए विवाद खड़े हो रहें हैं। आए दिन पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को किसी ना किसी मामले में घेरा जा रहा है। पहले Burberry कंपनी की 41,257 कीमत की टी-शर्ट पहनने को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। इसके बाद अब एक बार फिर वो लपेटे में आ गए हैं दरअसल इस यात्रा के दौरान उन्हें एक क्रांतिकारियों के सम्मान कार्यक्रम में पहुंचना था लेकिन वो इस कार्य में शामिल नहीं हुए जिसकी वजह से कार्यक्रम समिति ने उन्हें सवालों के घेरे में ले लिया है।
क्रांतिकारियों के सम्मान समारोह में नहीं पहुंचे राहुल गांधी मचा बवाल
रिपोर्ट के मुताबिक केरल के दो क्रांतिकारियों गांधीवादी केई मेमन और पद्मश्री पी गोपीनाथन नायर के स्मारक का अनावरण होना था। यह कार्यक्रम तिरुवनंतपुरम स्थित NIMS अस्पताल में किया जाना था। खबर है कि परिवार की तरफ से केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख सुधाकरण की मौजूदगी में राहुल को निमंत्रण भी दिया गया था लेकिन निमंत्रण के बाद भी वो कार्यक्रम में नहीं पहुंचे जिसके बाद कार्यक्रम समिति ने उन्हें आड़े हाथ लेते हुए कई सवाल पूछे।
भाजपा और कांग्रेस में लगातार मचा हुआ तंज कसने का बवाल
भाजपा और कांग्रेस में लगातार तानों के सिलसिला जारी है। शुक्रवार को राहुल की पादरी जॉर्ज पोन्नया से मुलाकात के चर्चे सोशल मीडिया पर बने रहे। वहीं भाजपा ने राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए इसपर जमकर सवाल उठाए थे। वहीं भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर के कहा था कि ‘इस शख्स को पहले भी हिंदुओं के खिलाफ नफरत के लिए गिरफ्तार किया जा चुका है। उसने यह भी कहा था कि मैं जूते इसलिए पहनता हूं, ताकि भारत माता की अशुद्धियां हमें दूषित न कर दें। भारत तोड़ो आइकॉन्स के साथ भारत जोड़ो?’