
General Pandey Retirement: भारतीय सेना के निवर्तमान प्रमुख जनरल मनोज पांडे के आज कार्यकाल पूर्ण होने से पहले उन्हें औपचारिक विदाई दी गई। जनरल मनोज पांडे ने 2 साल 2 महीने का शानदार कार्यकाल पूरा किया और दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। बतादें की लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी आज ही नए सेनाध्यक्ष के रुप में अपना कार्यभार संभालेंगे।
एक महीने के लिए बढ़ाया गया था कार्यकाल
भारतीय सेना के निवर्तमान प्रमुख जनरल मनोज पांडे को उनके कार्यकाल के अंतिम दिन औपचारिक विदाई दी गई। जनरल पांडे ने 26 महीने का कार्यकाल आज पूरा किया और इस अवसर पर उन्होंने दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। 30 मई को होना था जनरल पांडे का कार्यकाल पूरा परन्तु उनकी सेवा को सरकार ने एक अतिरिक्त महीने के लिए बढ़ा दिया था, जिससे वें 30 जून तक सेवा कर सकेंगे।
सैन्य आधुनिकीकरण में महत्वपूर्ण योगदान
सेना प्रमुख के रूप में जनरल मनोज पांडे का कार्यकाल सैन्य आधुनिकीकरण और राष्ट्रीय सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाना जाता है। जनरल पांडे को 30 अप्रैल, 2022 को सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था। सीओएएस (COAS) का पदभार संभालने से पहले उन्होंने सेना के उप प्रमुख का पद संभाला था।
यह भी पढ़ें – Lucknow: सीएम योगी ने किया ‘जनता दर्शन’, हर एक फरियादी की सुनी पीड़ा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप