अमित शाह ने बेंगलुरु में आईटीबीपी के एक कार्यक्रम में किया संबोधन, चीन को किया टारगेट

Share

अरूणाचल प्रदेश के तवांग में हुई चीन और भारत की झड़प के बाद आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बेंगलुरू में आईटीबीपी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे भारत-चीन सीमा को लेकर किसी भी तरह की चिंता नहीं होती क्योंकि मुझे पता है कि वहां आईटीबीपी के जवान पहरा दे रहें और देश की हिफाजत में लगे हुए हैं और देश पर किसी भी तरह की आंच नहीं आने देंगे।

अमित शाह ने संबोधन करते हुए कहा कि आईटीबीपी ने विषम भौगोलिक परिस्थितियों में बहुत अच्छा परफॉर्म किया है। अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हुई चीनी सैनिकों के साथ झड़प को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष लगातार मांग करता रहा कि सरकार इस मामले पर सदन में चर्चा कराए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कई बार सरकार को इस मुद्दे पर घेरा था। हालांकि इसको लेकर रक्षा मंत्री की ओर से सदन को जवाब दिया गया था।