
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को वलसाड एक्सप्रेस की एक बोगी में ब्लास्ट होने से एक RPF जवान की मौत हो गई. बता दें कि बोगी में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई थी. जिसके बाद RPF की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई. उसी समय कांस्टेबल विनोद कुमार छोटा फायर सिलेंडर ( फायर एक्सटिंग्विशर) लेकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे. इसी दौरान फायर सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. हादसा इतना भीषण था कि विनोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.
लॉक खोलते ही फटा सिलेंडर
मिली जानकारी के मुताबिक वलसाड एक्सप्रेस सोमवार को सुबह करीब 6:30 बजे मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी. इसके कुछ देर बाद ही ट्रेन की एस-8 बोगी के शौचालय में से आग की लपटे निकलने लगीं. जिसके बाद सूचना मिलते ही रेलवे और RPF की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई. वहीं आरपीएफ जवान विनोद कुमार भी आग को बुझाने का प्रयास करने लगे. इस दौरान एक फायर सिलेंडर खत्म हो गया, लेकिन आग नहीं बुझ पायी. जिसके बाद वे दूसरे फायर सिलेंडर से आग बुझाने का प्रयास करने लगे. जैसे ही सिलेंडर का लॉक खोला वैसे ही सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. जिसमें विनोद कुमार की मौत हो गई.
कांस्टेबल के पद पर तैनात थे विनोद कुमार
वहीं RPF ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई. आरपीएफ के अनुसार, कांस्टेबल विनोद कुमार आरा नगर क्षेत्र के रहने वाले थे. वह 2 साल से मुजफ्फरपुर RPF पोस्ट में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे. टीम ने उनके परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद से उनके परिजनों में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें- UP News: सपा को बड़ा झटका, विधायक अभय सिंह की पत्नी और पिता ने थामा BJP का दामन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप