Mussoorie: मसूरी में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई, दो ढांचों को किया सीज

पहाड़ों की रानी मसूरी में अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण के निर्माण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
ये है पूरा मामला
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा मसूरी में हो रहे अवैध निर्माण पर कार्यवाही जारी है। जिसको लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता और सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज के नेतृत्व में मसूरी लंढौर व्यू स्टेट न्यू टिहरी रोड पर संजीव गोयल और श्री चौहान द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए दो मंजिला भवन को सील कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर मसूरी इंदिरा कॉलोनी श्रीनगर स्टेंट रोड पर विक्रम सिंह द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को भी सील किया गया है।
इस मामले पर अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता ने कहा कि मसूरी में लगातार हो रहे अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई की जा रही है। जिसको लेकर समय पर अवैध निर्माणकर्ताओं को नोटिस जारी कर अवैध निर्माण को रोकने के लिए कहा गया था। परंतु अवैध निर्माण लगातार जारी था। जिस पर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की धाराओं में अंतर्गत कार्रवाई करते हुए संयुक्त सचिव मसूरी के न्यायालय में केस दायर किया था। जिसके द्वारा अवैध निर्माण को सील करने के निर्देश दिए गए हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही लोगों से अपील की है कि बिना प्राधिकरण के मानचित्र स्वीकृति के निर्माण ना करें । इस मौके पर अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता, सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज, अवर अभियंता मनवीर सिंह, सुपरवाइजर संजीव कुमार उदय नेगी और पुलिस बल मौजूद थे।
रिपोर्टर-सुनील सोनकर
ये भी पढ़ें: Tilu Rauteli Awards: CM Dhami ने 14 महिलाओं को पुरस्कार से किया सम्मानित, धनराशि में हुई बढ़ोतरी