मस्क बोले- मुझे विज्ञापन की जरूरत नहीं, X पर एड के लिए ब्लैकमेल करने वाले भाड़ में जाएं

बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्क ने यहूदी विरोधी कॉन्सपिरेसी थ्योरी का समर्थन करने के लिए माफी मांगी। इसके साथ ही, उन्होंने ऐसी कंपनियों को भी लक्षित किया जो हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर नवाचार नहीं कर रहे हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की डीलबुक समिट में एलन मस्क उपस्थित हुए।
उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं चाहता कि वे विज्ञापन करें। अगर कोई विज्ञापन या पैसे के जरिए मुझे ब्लैकमेल करने वाला है तो भाड़ में जाओ (f**k yourself)। इज दैट क्लीयर? हे बॉब, यदि आप ऑडियंस में हैं, तो मुझे ऐसा ही लगता है।’ बॉब इगर डिज्नी के CEO हैं। वह भी समिट में शामिल हुए थे। बॉब ने कहा था- ‘जरूरी नहीं कि X के साथ जुड़ना हमारे लिए पॉजिटिव हो।’
बॉयकॉट से X हो सकता है दिवालिया
हालांकि, मस्क ने माना कि एडवर्टाइजर्स का लंबे समय तक बॉयकॉट X को दिवालिया बना सकता है। मस्क ने कहा- ‘यह एडवर्टाइजिंग बॉयकॉट, कंपनी को खत्म कर देगा। पूरी दुनिया को पता चल जाएगा कि उन एडवर्टाइजर्स ने कंपनी को खत्म कर दिया।’
ये भी पढ़ें: OpenAI में सैम ऑल्टमैन लौटे काम पर, 18 नवंबर को उन्हें बोर्ड ने कंपनी से निकाला था