Madhya Pradeshधर्म

MP NEWS: देवकीनंदन ठाकुर छिंदवाड़ा में बोले- हर कोई पैदा करें 5-5 बच्चे

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में देवकीनंदन ठाकुर ने प्रवचन के दौरान विवादित बयान दिया है। शिव महापुराण कथा में उन्होंने कहा- भारत मे यह नहीं चलेगा कि कोई घर में 10 बच्चे पैदा करें और कोई पीछे रहे। जब तक जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं बनता तब तक हर सनातनी कम से कम गोद में 5 बच्चे जरूर खिलाएं। सरकार जब कानून बना दें तो कानून के हिसाब से व्यवहार करें। जब तक भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू नहीं होता है, तब तक सनातनियों के पास एक सुनहरा मौका है।

जनसंख्या कानून आने के बाद कानून के हिसाब से परिवार का नियोजन करें, मगर जब तक कानून लागू नहीं होता है भारत में तब तक हर सनातनी अपने घर में 5 बच्चे अवश्य पैदा करें। उन्होंने कहा कि वे रामायण जलाने वाले का विरोध करते हैं।

आगे कहा, मैं सनातन को टारगेट कर नीचा दिखाने का जो प्रयास किया जा रहा है, देवी देवताओं का अपमान किया जा रहा है। उसका विरोध करते हुए सनातनियों को अपने धर्म की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित होने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button