
MP Budget 2024 : मध्यप्रदेश की सरकार ने बजट पेश किया। बजट को उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पेश किया है। इस बजट में युवाओं, किसानों और महिलाओं के लिए ऐलान किया गया है। इसके अलावा बजट में ऊर्जा , पेयजल व्यवस्था, डेयरी दुग्ध उत्पादकों और सरकारी कर्मचारियों को भी सौगात दी गई है। यह पूरा बजट 3 लाख 65 हजार 67 करोड़ रुपए का है।
आपको बता दें कि ऊर्जा क्षेत्र की बता करें तो 19,406 करोड़ का प्रावधान किया गया। पेयजल व्यवस्था के लिए 10279 करोड़ का प्रावधान है। इस बजट में युवाओं की बात करें तो युवा कल्याण के लिए 586 करोड़ की धनराशि का ऐलान किया गया है। इसके अलावा इस बजट में अनुसूचित जाति वर्ग के बच्चों के लिए 1427 करोड़ की राशि रखी गई। किसानों की बात करें तो फसल बीमा के लिए 3 हजार करोड़ का ऐलान किया गया है, वहीं बजट में डेयरी दुग्ध उत्पादकों के लिए 150 करोड़ रुपए का प्रावधान है। सरकारी कर्मचारियों की बात करें तो सरकारी कर्मचारियों के रिटायर होने के बाद उन्हें भविष्य निधि मिलेगी। शिक्षा की बात करें तो 22600 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
5 साल में एक्सप्रेसवे नेटवर्क : वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि आगामी 5 साल में एक्सप्रेसवे नेटवर्क के माध्यम से अटल प्रगति पथ, नर्मदा प्रगति पथ, विंध्य एक्सप्रेसवे, मालवा निर्माण एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड विकास पथ और मध्य भारत विकास पथ के कार्य किए जाएंगे। इन मार्गों के दोनों और औद्योगिक गलियारा विकसित किए जाएंगे। साथ ही सीएम लाडली लक्ष्मी योजना के लिए 26560 रुपए करोड़ का ऐलान किया गया है।
ये भी पढ़ें : Hathras Stampede: CM योगी पहुंचे हाथरस, सर्किट हाउस में लिया हालात का जायजा, घायलों से करेंगे मुलाकात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप