MP: BJP चुनाव घोषणा पत्र बनाने जनता से लेगी सुझाव, नाथ बोले- जनता पूछेगी चुनी सरकार कितने में गिराई

Share

MP: इस साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है जिसमें  मध्य प्रदेश भी शामिल है। अब भारतीय जनता पार्टी चुनाव घोषणा पत्र बनाने के लिए जनता से सुझाव लेगी। इसके लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से जनता से सुझाव लिए जाएंगे। इस पर पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने निशाना साधा है। कमलनाथ ने शनिवार को ट्वीट किया कि भाजपा अपने घोषणा पत्र के लिए विधानसभाओं में सुझाव पेटी लेकर जा रही है। भाजपा से जनता से पूछेगी कि चुनी हुई सरकार कितने में गिराई।

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा भाजपा अपने घोषणापत्र के लिए विधानसभाओं में ‘सुझाव पेटी’ लेकर जा रही है। जनता सुझाव देने की जगह भाजपा से ये ‘सवाल’ पूछेगी कि सौदेबाजी कर आपने जनता की चुनी सरकार को क्यों गिराया। मतलब हमारे ‘चुनाव-सुझाव’ के रूप में चुनी हुई सरकार को क्यों गिराया और ये भी कि कितने में गिराया, और खर्चा किया हुआ पैसा फिर कहां-कहां से कमाया?

उन्होंने आगे कहा कि आज जब जनता का भाजपा पर ही विश्वास नहीं रहा है तो उसके घोषणापत्र पर क्या होगा। भाजपा को ‘सुझाव पेटी’ की जगह जनता की समस्याओं के समाधान के लिए ‘सुलझाव पेटी’ लानी चाहिए, लेकिन भाजपा ऐसा नहीं करेगी क्योंकि लोगों को फ़ालतू के मुद्दों में उलझाये रखने – गुमराह करने में ही वो अपनी राजनीतिक सफलता मानती है।

ये भी पढ़ें:Salman पर भी चढ़ा Barbie फीवर, अरबाज की बर्थडे पार्टी में पिंक पैंट पहनकर पहुंचे भाईजान, यूजर्स ने किया ट्रोल..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *