क्राइम

Moradabad: पुलिस ने ठगी करने वाले…फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़…कई आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

Moradabad: उत्तर प्रदेश पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के अभियान चला रही है, इसी कड़ी में मुरादाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर चलाकर नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लेपटॉप, सिमकार्ड, आधार कार्ड, पेनकार्ड डेबिट कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिया है। इसमें पूरी गैंग शामिल है। पूरे साइबर ठग गैंग का खुलासा एसएसपी हेमराज मीना ने प्रेसवार्ता कर किया।

 आपको बता दें कि मुरादाबाद सदर कोतवाली पुलिस को सूचना मिल रही थी कि सदर कोतवाली इलाके में फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है। फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए जा रहे हैं। बैंक में खाते खुलवाकर बेरोजगार लोगों को नौकरी का झांसा देकर ठगी का काम बड़े स्तर पर चल रहा है, जब पुलिस को सूचना मिली तो  एसओजी सर्विलांस टीम और सदर पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से 2 लेपटॉप,10 सिमकार्ड ,12 आधार कार्ड,8 पेनकार्ड ,11 डेबिट कार्ड,2 ड्राइविंग लाइसेंस, पहचान पत्र, 3 बैंक पासबुक, और 24980 रुपये की नगदी बरामद की है। आरोपियों के पास से फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर और बैंक स्टेटमेंट भी बरामद हुए हैं, ज्यादातर आरोपी अमरोहा जिले के रहने वाले हैं, पुलिस की इस कामयाबी से साइबर अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगेगा, पूरे शातिर गैंग का खुलासा एसएसपी हेमराज मीणा ने प्रेसवार्ता कर किया है।

रिपोर्ट: शाहरुख़ हुसैन

Indigo Bomb Threat: इंडिगो-अकासा फ्लाइट में बम की सूचना, विमान ने 2 घंटे की देरी से भरी उड़ान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button