Monsoon 2024: दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल में दे चुका है दस्तक, कोट्टायम के कई हिस्सों में हुई बारिश

Monsoon 2024: दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल में दे चुका है दस्तक, कोट्टायम के कई हिस्सों में हुई बारिश
Monsoon 2024: दक्षिण पश्चिम मानसून ने गुरुवार 30 मई को केरल में दस्तक दे दी है. अब यह पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों की ओर बढ़ रहा है. इस बीच आज कोट्टायम जिले के कई हिस्सों में बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल में दस्तक दे चुका है और आज 30 मई को पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में पहुंच गया है.
इन राज्यों में होगी तेज बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान केरल समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में तेज बारिश हो सकती है. इसके साथ ही लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम और पूर्वोत्तर में मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका है. इसके अलावा मौसम विभाग ने ओडिशा, तमिलनाडु, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ और गोवा में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है. वहीं राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में भी गरज के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं.
कैसा रहेगा दिल्ली-NCR का मौसम?
दिल्ली-NCR में आज तेज हवाओं के साथ लू चलेगी. वहीं आने वाले कुछ दिनों में इससे राहत मिल सकती है. बुधवार शाम को हुई बारिश के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.
ये भी पढ़ें- Mahakal Temple: महाकालेश्वर मंदिर में शयन आरती के समय झड़प, श्रद्धालुओं और सुरक्षाकर्मियों में हुई मारपीट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप