Mohan Bhagwat:  ब्राह्मणों ने बनाई जातियां, मौर्या ने ट्वीट कर की तारीफ

Share

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सर संघ चालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) गुरूवार को मुंबई पहुंचे। संत रविदास जयंती (sant Ravidas Jayanti) के अवसर पर उन्होंने एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में अपने सम्बोधन के दौरान भागवत ने कहा भगवान ने जाति नहीं बनाई है, जाति पंडितों ने बनाई है, जो गलत है।भागवत ने कहा कि हमारे समाज को जातियों में बांटकर लोगों ने इसका फायदा उठाया। विदेशी आक्रमणकारी भी इसी चीज़ को लेकर देश में घुसे। फिर उन्होंने ने भी हमें बांटकर हमारा फायदा उठाया। उन्होंने कहा कि जब समाज में अपनापन खत्म होता है, तो स्वार्थ अपने आप बड़ा हो जाता है।

आपको बता दें कि पिछले दिनों सपा नेता स्वामी प्रसाद के राम चरित मानस (Ram charit manas) वाले विवाद पर भागवत ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। दरअसल स्वामी प्रसाद मौर्या (swami prasad maurya) ने कहा था कि हमें तुलसीदास द्वारा लिखित राम चरित मानस के कुछ अंश पर अप्पति है।

स्वामी प्रसाद मौर्या ने ट्वीट कर की तारीफ

मोहन भागवत के इस बयान को लेकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने ट्वीट कर तारीफ की है, उन्होंने कहा “यदि यह बयान मज़बूरी का नहीं है, तो साहस दिखाते हुए केंद्र सरकार को कहकर, राम चरित मानस से जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर नीच, अधर्म कहने तथा महिलाओं, आदिवासी, दलितों व पिछड़ो को प्रताड़ित, अपमानित करने वाली टिप्पणियों को हटवाये। मात्र बयान देकर लीपापोती करने से बात बनने वाली नहीं है”

ब्राम्हण समाज में नाराज़गी

वही समाजवादी पार्टी द्वारा पिछलें कई दिनों से ब्राम्हण विरोधी रवैये और कल भागवत द्वारा दिए गए बयान को लेकर ट्वीटर पर #stop_Hating_Brahmins ट्रेंड कर रहा है।