टीम इंडिया में शामिल हुए मोहम्मद सिराज, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का ऐलान

टीम इंडिया में खेलेगें मोहम्मद सिराज, ये ऐलान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को किया है। मोहम्मद सिराज चोटिल जसप्रित बुमराह की जगह लेंगे। बता दें कि सिराज इंग्लैंड में मचा रहे थे कोहराम लेकिन अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है। क्योंकि गुरुवार को खबर आई थी कि बुमराह चोटिल हैं और वह आईसीसी टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे। इससे भारतीय अभियान को बड़ा झटका लगा।
BCCI (Board of Control for Cricket in India) सूत्रों ने कहा था कि ये तो तय है कि बुमराह टी-20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उन्हें पीठ दर्द की गंभीर परेशानी है। ये भी बता दें कि बीसीसीआई ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए शमी-चाहर को स्टैंडबाई रखा है।
टीम इंडिया को बड़ा झटका
बता दें कि ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के बाद बुमराह दूसरे सीनियर भारतीय खिलाड़ी हैं जो वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे। और अभी जडेजा भी अपने घुटने के ऑपरेशन से उबर रहे है। इस समय टीम इंडिया अच्छी स्थिति में नहीं दिख रही है और ऐसे में बुमराह का चोटिल होना इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है। इससे टीम तनाव में है और अधिकारी ने कहा, ‘बुमराह और जडेजा का बाहर होना भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है। हमने नहीं सोचा था कि ऐसा होगा।’