शाहरुख़ से मिलने मन्नत पहुंची मॉडल, फिर…

Share

शाहरुख ख़ान से उनके घर मन्नत में जा के मिलने का सपना अगर सच हो जाए तो किसी फैन के लिए इससे बड़ी खुशी की बात हो ही नहीं सकती हैं, लेकिन ये जान के आपको हैरानगी होगी कि शाहरुख़ ने अपनी एक फैन की इस ख़्वाहिश को पूरा कर दिखाया है।

शाहरुख से मिलने का सपना नवप्रीत का पूरा हुआ। शाहरुख, नवप्रीत के होस्ट बने थे। इंस्टाग्राम पर मॉडल ने बताया कि शाहरुख, उनके परिवार से मिलने और ‘मन्नत’ जाने का दिन उनकी लाइफ का सबसे ब्लेस्ड दिन रहा है।

शाहरुख के साथ सेल्फी, पिज्जा की फोटो, अबराम ने जो नैपकिन पर अपना ऑटोग्राफ दिया है, सभी को नवप्रीत संजोकर रखने वाली हैं। नवप्रीत ने पोस्ट में लिखा- मैंने खुद को प्रॉमिस किया था कि मैं पोस्ट शेयर नहीं करूंगी। पर यह मैमोरी मेरे लिए बहुत कीमती है, जिसे मैं खुद के साथ रख सकती हूं। मन्नत में मेरा ब्लेस्ड डे रहा।

ये भी पढ़ें: हमसे ब्लू टिक का पैसा लिया, 1 मिलियन वालों को फ्री में दिया: ट्विटर से अमिताभ