करवाचौथ पर न आ पाया पिया, तो महिला ने बॉयफ्रैंड को बुला लिया, और फिर…

Misbehavior
Share

Misbehavior : उत्तरप्रदेश के रायबरेली में एक मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने करवाचौथ का व्रत रखा. पति बाहर था तो उसने अपने बॉयफ्रेंड को व्रत खुलवाने के लिए बुला लिया. इस मामले की जानकारी ग्रामीणों को हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने उनके साथ जो किया वो मानवता की दृष्टि से सही नहीं था. मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. वहीं पुलिस का कहना है कि यदि शिकायत आएगी तो मामला दर्ज किया जाएगा.

पति गुरुग्राम में रहता है

घटना जिले के डीह थाना इलाके के एक गांव की है. यहां एक रहने वाली महिला का पति गुरुग्राम में मजदूरी करता है. उसी से उसका परिवार चलता है. वहीं पति के घर पर न रहने पर महिला का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग हो गया. दोनों चोरी छुपे मिलने लगे. गांव वालों को भी इस बात की भनक हो गई थी. गांव वाले मौके की तलाश में थे.

गांव वालों को लगी भनक

करवाचौथ पर महिला का पति घर नहीं आ पाया. महिला ने करवाचौथ का व्रत रखा और उसे खुलवाने के लिए अपने बॉयफ्रेंड को घर बुला लिया. वो किसी तरह चोरी छुपे महिला के घर पहुंच गया. इस बात की भनक गांवों वालों को लग गई. इसके बाद गांव वालों ने मौका देखकर महिला के घर में प्रवेश किया.

आपत्तिजनक हालत में घर से बाहर खींचा

बताया गया कि दोनों आपत्तिजनक हालत में थे. इसी बीच गांव वाले दोनों को घर से बाहर खींच लाए और भद्दी-भद्दी गालियां देने गले. महिला को रस्सी से बांधा गया और उसके कपड़े खींचने की कोशिश की गई. महिला बार बार अपने कपड़े संभालते नजर आई.

पुलिस ने कहा शिकायत पर करेंगे कार्रवाई

वहीं युवक को रस्सी से बांधकर जमीन पर लिटाया गया और उसके साथ के भी बदसलूकी की गई. किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. कई लोग इस दौरान तामशबीन बने रहे.पुलिस का कहना है कि मामले में शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने घटना से अनिभिज्ञता जताई है.

यह भी पढ़ें : परिवार से बिछड़े 93 हजार से अधिक बच्चों को योगी सरकार ने मां-बाप से मिलाया

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप